top of page
Search

यम द्वितीया

आज का दिन यम द्वितीया कहलाता है. ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन श्री यमुनाजी ने अपने भाई यम को तिलक कर भोजन कराया था.

सुभद्रा बहन भी आज प्रभु श्रीकृष्ण व बलदाऊजी को तिलक करती है.

भारतीय संस्कृति में आज के दिन भाई बहन के घर जाते हैं और बहन उन्हें तिलक कर भोजन कराती है. इस प्रकार रीती करने से भाई सुख-समृद्धिशाली बनता है व बहन को भी मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.


आज दूज भैया की कहियत, कर लिये कंचन थाल के l

करो तिलक तुम बहन सुभद्रा, बल अरु श्रीगोपाल के ll १ ll

आरती करत देत न्यौछावर, वारत मुक्ता माल के l

‘आशकरण’ प्रभु मोहन नागर, प्रेम पुंज ब्रजबाल के ll २


 
 
 

Comentários


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page