top of page
Search

व्रज – अधिक श्रावण कृष्ण तृतीया

व्रज – अधिक श्रावण कृष्ण तृतीया

Friday, 04 August 2023

आज के शृंगार

दुरंगी घटा

गुलाबी मलमल का फ़िरोज़ी हाशियां का पिछोड़ा एवं श्रीमस्तक पर दुरंगी छज्जेदार पाग पर दुरंगीं तुर्रा के श्रृंगार

अधिक मास के आज के मनोरथ-

राजभोग में दुरंगी बंगला

शाम को मोती का हिंडोलना

राजभोग दर्शन –

कीर्तन – (राग : मल्हार)

आज शृंगार निरख श्यामा को नीको बन्यो श्याम मन भावत ।

यह छबि तनहि लखायो चाहत कर गहि के मुखचंद्र दिखावत ।।१।।

मुख जोरें प्रतिबिम्ब विराजत निरख निरख मन में मुस्कावत ।

चतुर्भुज प्रभु गिरिधर श्री राधा अरस परस दोऊ रीझि रिझावत ।।२।।

साज – श्रीजी में आज गुलाबी मलमल में फ़िरोज़ी हांशिया की पिछवाई धरायी जाएगी. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर गुलाबी व फ़िरोज़ी रंग की मिलमा बिछावट की जाएगी.

वस्त्र – श्रीजी को आज गुलाबी मलमल का फ़िरोज़ी हाशियां का पिछोड़ा धराया जायेगा. ठाड़े वस्त्र गुलाबी में फ़िरोज़ी पट्टा के धराये जाएँगे.

श्रृंगार – प्रभु को आज छोटा (कमर तक) हल्का श्रृंगार धराया जाएगा. फ़ीरोज़ा व गुलाबी मीना के मिलमा आभरण धराये जाएंगे.

श्रीमस्तक पर गुलाबी व फ़िरोज़ी रंग की मिलमा छज्जेदार पाग के ऊपर सिरपैंच, दुरंगी तुर्रा एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाएंगे.

श्रीकर्ण में एक जोड़ी कर्णफूल धराये जाएंगे.

श्वेत पुष्पों की एक मालाजी धरायी जाएगी.

श्रीहस्त में कमलछड़ी, गुलाबी मीना के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाएंगे.


पट फ़िरोज़ी व गोटी गुलाबी मीना की आएगी.

 
 
 

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page