top of page
Search

व्रज - चैत्र कृष्ण दशमी

व्रज - चैत्र कृष्ण दशमी

Sunday, 27 March 2022


विशेष – आज के दिन ही नित्यलीलास्थ गौस्वामी तिलकायत श्री राजीव जी (दाऊ बावा) महाराज श्री नित्यलीला में पधारे थे.


शरबती ज़री के घेरदार वागा एवं श्रीमस्तक पर गोल पाग पर क़तरा या चंद्रिका के शृंगार


जिन तिथियों के लिए प्रभु की सेवा प्रणालिका में कोई वस्त्र, श्रृंगार निर्धारित नहीं होते उन तिथियों में प्रभु को ऐच्छिक वस्त्र व श्रृंगार धराये जाते हैं.

ऐच्छिक वस्त्र, श्रृंगार प्रभु श्री गोवर्धनधरण की इच्छा, ऋतु की अनुकूलता, ऐच्छिक श्रृंगारों की उपलब्धता, पूज्य श्री तिलकायत महाराजश्री की आज्ञा एवं प्रभु के तत्सुख की भावना से मुखियाजी के स्व-विवेक के आधार पर धराये जाते हैं.


ऐच्छिक वस्त्र, श्रृंगार के रूप में आज श्रीजी को शरबती ज़री का सूथन, चोली एवं घेरदार वागा का श्रृंगार धराया जायेगा एवं श्रीमस्तक पर गोल पाग पर क़तरा या चंद्रिका का श्रृंगार धराया


राजभोग दर्शन -


कीर्तन (राग : सारंग,कल्याण)


नवल घनश्याम नव नवल वर

राधाके नवल नवकुंज में केली ठानि ।

नवल कुसुमावलि नवल शय्या रचि

नवल कोकिल किर भृंग गानी ।।१।।

नवल सहचरी वृंद नवल वीना मृदंग

नवल रागनी राग तान गानि ।

नवल गोपीनाथ होत नवल रस रीत

येहे नवल रस रीत हरिवंश जानि ।।२।।


साज – आज श्रीजी में शरबती ज़री की पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफ़ेद बिछावट की जाती है.


वस्त्र – आज श्रीजी को शरबती ज़री का रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित सूथन, चोली तथा घेरदार वागा धराये जाते हैं. ठाड़े वस्त्र श्याम रंग के धराये जाते हैं.


श्रृंगार – आज प्रभु को छेड़ान का (हल्का)श्रृंगार धराया जाता है. पन्ना के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर शरबती रंग की गोल पाग के ऊपर सिरपैंच, क़तरा या चंद्रिका एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं. श्रीकर्ण में एक जोड़ी पन्ना के कर्णफूल धराये जाते हैं.

गुलाबी पुष्पों की थागवाली दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं.

श्रीहस्त में पुष्पछड़ी, हरे मीना के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाते हैं.

पट शरबती एवं गोटी मीना की आती है.


संध्या-आरती दर्शन के उपरांत श्रीकंठ के आभरण बड़े कर छेड़ान के (छोटे) आभरण धराये जाते हैं. शयन दर्शन में श्रीमस्तक पर लूम-तुर्रा रूपहरी धराया जाता है.


 
 
 

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page