top of page
Search

व्रज - ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी

व्रज - ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी

Monday, 09 June 2025


नित्यलीलास्थ तिलकायत श्री गिरिधारीजी महाराज श्री (वि.सं.१८९९) का उत्सव

केसरी धोती पटका एवं श्रीमस्तक पर दुमाला पर सेहरा के शृंगार


दिन दुल्हे तेरे सोहे शीश सुहावनो ।

मणि मोतिन को शेहरो सोहे बसियो मन मेरे ।।१।।

मुख पून्यो को चंद है मुक्ताहल तारे ।

उन के नयन चकोर हैं, ऐ सब देखन हारे ।।२।।

पिय बने प्यारि, अति सुंदर बनि आय ।

परम आगरी रूप नागरी ऐ सब देखन आई ।।३।।

दुलहनि रेन सुहाग की, दुलह सुंदर वर पायो ।

श्रीनंदलाल को शेहरो, जन परमानंद यश गायो ।।४।।


विशेष – आज नित्यलीलास्थ तिलकायत श्री गिरिधारीजी महाराज श्री (वि.सं.१८९९) का उत्सव है. आप सभी को नित्यलीलास्थ तिलकायत श्री (वीर) गिरधारी जी महाराज के उत्सव की बधाई


प्रभु को नियम के वस्त्र और श्रृंगार - केसरी धोती, पटका व दुमाला के ऊपर सेहरा धराया जाता है.


श्रीजी को गोपीवल्लभ (ग्वाल) भोग में विशेष रूप से केशरयुक्त जलेबी के टूक व दूधघर में सिद्ध की गयी केसर युक्त बासोंदी की हांडी अरोगायी जाती है.


राजभोग में अनसखड़ी में दाख (किशमिश) का रायता व सखड़ी में खंडरा प्रकार अरोगाये जाते हैं.


खंडरा प्रकार प्रसिद्द गुजराती व्यंजन खांडवी का ही रूप है. इसे सिद्ध करने की प्रक्रिया व बहुत हद तक उससे प्रेरित है, केवल खंडरा सिद्ध कर उन्हें घी में तला जाता है फिर अलग से घी में हींग-जीरा का छौंक लगाकर खांड का रस पधराया जाता है और तले खंडरा उसमें पधराकर थोडा नमक डाला जाता है. प्रभु सेवा में इस सामग्री को खंडरा की कढ़ी कहा जाता है और यह सामग्री वर्ष में कई बार बड़े उत्सवों पर व विशेषकर अन्नकूट पर अरोगायी जाती है.


भोग समय फीका में घी में तला बीज-चालनी का सूखा मेवा अरोगाया जाता है.


राजभोग दर्शन -


कीर्तन – (राग : सारंग)


आज बने गिरिधारी दूलहे,

चंदन की तन खोर करें ।।

सकल सिंगार बने मोतीनके,

बिविध कुसुम की माला गरें ।।१।।

खासा को कटि बन्यो पिछोरा,

मोतीन सहेरो शीश धरें ।।

राते नयन बंक अनियारे,

चंचल खंजन मान हरें ।।२।।

ठाडे कमल फिराजत,

गावत कुंडल श्रमकण बिंदु परें ।।

सूरदास मदन मोहन मिल,

राधासों रति केलि करें ।।३।।


बधाई-


केसरकी धोती पहेरे केसरी उपरना ओढ़े

तिलक मुद्रा धर बैठे श्री लक्ष्मण भट्ट धाम l

जन्मधोस जान जान अद्भुत रूचि मान मान,

नखशिखकी शोभा ऊपर वारों कोटि काम ll 1 ll

सुन्दरताई निकाई तेज प्रताप अतुल ताई

आसपास युवतीजन करत है गुणगान l

‘पद्मनाभ’ प्रभु विलोक गिरिवरधर वागधीस

यह अवसर जे हुते ते महा भाग्यवान ll 2 ll


साज – आज श्रीजी में केसरी मलमल की, उत्सव के कमल के काम वाली एवं रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी के हांशिया से सुसज्जित पिछवाई धरायी गया है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफ़ेद बिछावट की गयी है.


वस्त्र – आज श्रीजी को केसरी मलमल की धोती एवं राजशाही पटका धराया गया है. दोनों वस्त्र रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित हैं.


श्रृंगार – प्रभु को आज मध्य से दो अंगुल नीचे (घुटने तक) ऊष्णकालीन हल्का श्रृंगार धराया गया है. हीरा व मोती के मिलवा उत्सव के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर केसरी रंग के दुमाला के ऊपर मोती का सेहरा पर पांच हीरा के फूल एवं बायीं ओर शीशफूल धराये हैं. दायीं ओर सेहरे की हीरे की चोटी धरायी गयी है. मोती की बग्घी धरायी जाती है. श्रीकर्ण में हीरा के मयूराकृति कुंडल धराये हैं.

श्रीकंठ में कली आदि सब माला धरायी जाती है. आज हांस-त्रवल नहीं धराये जाते.

श्वेत पुष्पों की दो सुन्दर कलात्मक मालाजी धरायी जाती हैं.

श्रीहस्त में दो कमल की कमलछड़ी, जड़ाव मोती के वेणुजी एवं दो वेत्रजी धराये जाते हैं.


पट ऊष्णकाल का, गोटी राग-रंग की, आरसी श्रृंगार में पीले खंड की व राजभोग में सोने की डांडी की आती है.

 
 
 

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page