top of page

Profile

Join date: Jul 23, 2020

Posts (1902)

Nov 7, 20251 min
व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया
व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया Friday, 07 November 2025 हरे साटन के चागदार वागा एवं श्रीमस्तक पर फ़ीरोज़ा का जड़ाऊ ग्वालपगा पर पगा चंद्रिका (मोरशिखा) के शृंगार राजभोग दर्शन – कीर्तन – (राग :आसावरी) चल री सखी नंदगाव जई बसिये,खिरक खेलत व्रजचंद सो हसिये ।।१।। बसत बठेन सब सुखमाई,कठिन ईहै दुःख दूरि कन्हाई ।।२।। माखन चोरत दूरि दूरि देख्यों,सजनी जनम सूफल करि लेखों ।।३।। जलचर लोचन छिन छिन प्यासा, कठिन प्रीति परमानंददासा ।।४।। साज – श्रीजी में आज सुरमा सितारा के कशीदे के ज़रदोज़ी के काम वाली (शीतकाल...

0
0
Nov 6, 20252 min
व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा
व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा Thursday, 06 November 2025 व्रतचर्या/गोपमास आरम्भ मार्गशीर्ष अर्थात ‘गोपमास’ एवं पौष अर्थात ‘धनुर्मास’ अत्यधिक सर्दी वाले मास हैं, अतः देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन से बसंत पंचमी तक पुष्टि स्वरुप निज मंदिर से बाहर नहीं पधारते. श्री नवनीतप्रियाजी आदि जो स्वरुप पलना झूलते हैं उनके पलना के दर्शन भी निज मंदिर में ही होते हैं. आज श्रीजी को नियम के पतंगी (गहरे लाल) रंग के साटन के वस्त्र एवं मोरचन्द्रिका धरायी जाती है. लाल रंग अनुराग का रंग है. श्री ललिताजी का स्वरुप...

0
0
Nov 5, 20252 min
व्रज - कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा
व्रज - कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा Wednesday, 05 November 2025 कार्तिक पूर्णिमा, गौस्वामी तिलकायत श्री गोविन्दलालजी महाराजश्री कृत चार स्वरूपोत्सव विशेष – आज कार्तिक पूर्णिमा है. आज कार्तिक मास (व्रज अनुसार) का अंतिम दिन है. कल से गोपमास प्रारंभ हो जायेगा. ललित, पंचम आदि शीतकाल के राग व खंडिता, हिलग आदि कीर्तन गाये जाते हैं. कार्तिक, मार्गशीर्ष एवं पौष, ये तीनों मास ललिताजी की सेवा के मास हैं. इनमें से एक मास आज पूर्ण होता है. आज नित्यलीलास्थ गौस्वामी तिलकायत श्री गोविन्दलालजी महाराजश्री...

0
0

Reshma Chinai

Admin
More actions

© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page