top of page
Search

व्रज – आषाढ़ कृष्ण अष्टमी

व्रज – आषाढ़ कृष्ण अष्टमी

Saturday, 29 June 2024


सुवापंखी मलमल पर गुलाबी छापा का आड़बंद एवं श्रीमस्तक पर गोल पाग पर क़तरा के शृंगार


राजभोग दर्शन


कीर्तन – (राग : सारंग)


तनक प्याय दे पानी याहि मिस गए वाके घर l

समझ बूझ के जल भर लाई पीवन लागे ओक ढीली करि

तब ग्वालिन मंद मंद मुसिकानी ll 1 ll

वेही जल वैसे ही गयो ओर जल भर लाई

तब ग्वालिन बोली मधुर सी बानी l

‘चतुरबिहारी’ प्यारे प्यासे हो तो पीजिये

नातर सिधारो रावरे जु प्यास मैं जानी ll 2 ll


साज – आज श्रीजी में सुवापंखी मलमल की पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफ़ेद बिछावट की गयी है.


वस्त्र – आज श्रीजी को सुवापंखी मलमल पर गुलाबी छापा का आड़बंद धराया जाता है. आड़बंद रुपहली तुईलैस की किनारी से सुसज्जित होता है परन्तु किनारी बाहर आंशिक ही दृश्य होती है अर्थात भीतर की ओर मोड़ दी जाती है.


श्रृंगार – आज प्रभु को छोटा (कमर तक) ऊष्णकालीन हल्का श्रृंगार धराया जाता है.

मोती के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर सुवापंखी रंग की गोल पाग के ऊपर सिरपैंच, क़तरा एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं.

श्रीकर्ण में एक जोड़ी मोती के कर्णफूल धराये जाते हैं.

श्वेत पुष्पों एवं तुलसी की दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं वहीँ दो मालाजी हमेल की भांति भी धरायी जाती है.


ree

श्रीहस्त में तीन कमल की कमलछड़ी, गंगा जमुनी के वेणुजी एवं एक वेत्रजी धराये जाते हैं. पट ऊष्णकाल का गोटी हक़ीक की छोटी आती है.

 
 
 

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page