top of page
Search

व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी

व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी

Sunday, 28 November 2021


शीतकाल का प्रथम सखड़ी मंगलभोग


आज की सेवा श्री कृष्णावतीजी की ओर से होती है. आज विशेष रूप से मोती के काम वाले वस्त्र, गोल-पाग एवं श्रृंगार आदि नित्यलीलास्थ गौस्वामी तिलकायत श्री दामोदरलालजी महाराजश्री की आज्ञा से धराये जाते हैं.

कीर्तन भी मोती की भावना वाले गाये जाते .


कल मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी को श्रीजी में प्रथम (हरी) घटा होगी.


राजभोग दर्शन –


कीर्तन – (राग : आसावरी)


मोती तेहू ठोर सबरारे l

जबहि तेरे गई चितवत उत जब नंदलाल पधारे ll 1 ll

अर्ध प्रोवत म श्याम मनोहर निकसे आय सवारे l

आधी लट कर लेव चली है जित व्रजनाथ सिधारे ll 2 ll

‘दास चतुर्भुज’ प्रभु चित्त चोर्यो गेह के काज बिसारे l

गिरिधरलाल भेंट बनमें तृन तौर सबै व्रत डारे ll 3 ll


साज – श्रीजी को आज श्याम रंग की साटन की, रुपहले मोतियों की बूटियों वाली तथा रुपहली ज़री की किनारी के हांशिया वाली पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.


वस्त्र – आज प्रभु को श्याम रंग की साटन के ऊपर ‘बसरा’ के मोतियों के सुन्दर काम वाला सूथन, चोली, घेरदार वागा एवं मोजाजी धराये जाते हैं. ठाड़े वस्त्र गहरे लाल रंग के धराये जाते हैं.


श्रृंगार – प्रभु को आज छोटा (कमर तक) हल्का श्रृंगार धराया जाता है. मोती के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर श्याम रंग की मोती के काम वाली गोल-पाग, सिरपैंच, दोहरा मोतियों का कतरा एवं बायीं ओर शीशफूल धराया जाता है.

श्रीकर्ण में एक जोड़ी मोती के कर्णफूल धराये जाते हैं.

श्वेत एवं पीले पुष्पों की गुलाबी थागवाली दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं.

श्रीहस्त में मोती के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाते हैं.

पट श्याम व गोटी चांदी की आती है.


संध्या-आरती दर्शन के उपरांत श्रीकंठ के श्रृंगार बड़े कर छेड़ान के (छोटे) श्रृंगार धराये जाते हैं. श्रीमस्तक पर लूम-तुर्रा रूपहरी धराये जाते ह

ree

 
 
 

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page