व्रज - वैशाख कृष्ण अष्टमी
- Reshma Chinai
- Apr 21
- 1 min read
व्रज - वैशाख कृष्ण अष्टमी
Monday, 21 April 2025
राजाशाही (लाल सफ़ेद लहरियाँ) के सूथन चोली तथा खुलेबंद के चाकदार वागा एवं श्रीमस्तक पर ग़्वाल पगा पर पगा चंद्रिका के शृंगार
राजभोग दर्शन –
कीर्तन – (राग : देवगंधार)
व्रज भयो महरिके पुत, जब यह बात सुनी, सुनि आनंदे सब लोग, गोकुल गणित गुनी l
व्रज पूरव पूरे पुन्य रुपी कुल, सुथिर थुनी, ग्रह लग्न नक्षत्र बलि सोधि, कीनी वेद ध्वनी ll 1 ll
सुनि धाई सबे व्रजनारी, सहज सिंगार कियें, तन पहेरे नौतन चीर, काजर नैन दिये l
कसि कंचुकी तिलक लिलाट, शोभित हार हिये, कर कंकण कंचन थार, मंगल साज लिये ll 2 ll
साज – श्रीजी में आज राजाशाही (लाल सफ़ेद लहरियाँ) की रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी के हांशिया से सुसज्जित पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.
वस्त्र – आज प्रभु को राजाशाही (लाल सफ़ेद लहरियाँ) का सूथन, चोली एवं खुलेबंद के चाकदार वागा धराये जाते हैं. सभी वस्त्र रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित होते हैं. ठाड़े वस्त्र मेघश्याम रंग के धराये जाते हैं.
श्रृंगार – प्रभु को आज छेड़ान का हल्का श्रृंगार धराया जाता है. फ़िरोज़ा के सर्व आभरण धराये जाते हैं.
श्रीमस्तक पर राजाशाही (लाल सफ़ेद लहरियाँ) के ग्वाल पगा पर सिरपैंच, पगा चंद्रिका, रुपहली लूम,तुर्रा एवं बायीं ओर शीशफूल धराया जाता है.
श्रीकर्ण में लोलकबिंदी धराये जाते हैं.
श्वेत एवं गुलाबी पुष्पों की दो सुन्दर मालाजी एव एक कमल माला धरायी जाती हैं.

श्रीहस्त में पुष्पछड़ी, फ़िरोज़ा के वेणुजी एवं एक वेत्रजी धराये जाते हैं. पट लाल व गोटी बाघ बकरी की चाँदी की आती है.
コメント