top of page
Search

व्रज – मार्गशीर्ष कृष्णा एकादशी

व्रज – मार्गशीर्ष कृष्णा एकादशी

Friday, 08 December 2023

( उत्पति एकादशी व्रत कल 9 दिसंबर द्वादशी को)

केसरी साटन के चाकदार वागा एवं श्रीमस्तक पर तिरंगी पाग और जमाव का क़तरा एवं रूपहरी तुर्री के शृंगार

राजभोग दर्शन –

कीर्तन – (राग : आसावरी)

प्रीत बंधी श्रीवल्लभ पदसों और न मन में आवे हो ।

पढ़ पुरान षट दरशन नीके जो कछु कोउ बतावे हो ।।१।।

जबते अंगीकार कियोहे तबते न अन्य सुहावे हो ।

पाय महारस कोन मूढ़मति जित तित चित भटकावे हो ।।२।।

जाके भाग्य फल या कलिमे शरण सोई जन आवेहो ।

नन्द नंदन को निज सेवक व्हे द्रढ़कर बांह गहावे हो ।।३।।

जिन कोउ करो भूलमन शंका निश्चय करी श्रुति गावे हो ।

"रसिक" सदा फलरूप जानके ले उछंग हुलरावे हो ।।४।।

साज – श्रीजी में आज केसरी रंग की साटन (Satin) की रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी के हांशिया से सुसज्जित पिछवाई धरायी जाती है. गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है एवं स्वरुप के सम्मुख लाल रंग की तेह बिछाई जाती है.

वस्त्र – श्रीजी को आज केसरी रंग की साटन (Satin) का रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित सूथन, चोली, चाकदार वागा एवं मोजाजी धराये जाते हैं. ठाड़े वस्त्र लाल रंग के धराये जाते हैं.

श्रृंगार – प्रभु को आज छोटा (कमर तक) हल्का श्रृंगार धराया जाता है.फ़िरोज़ा के सर्व आभरण धराये जाते हैं.

श्रीमस्तक पर तिरंगी पाग के ऊपर सिरपैंच, नागफणी (जमाव) का कतरा व रेशम की लूम रूपहरी तुर्री एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं. श्रीकर्ण में चार कर्णफूल धराये जाते हैं.

श्रीकंठ में कमल माला एवं श्वेत एवं पीले पुष्पों की दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं.

श्रीहस्त में लाल मीना के वेणुजी एवं दो वेत्रजी(एक सोना का) धराये जाते हैं.

पट केसरी व गोटी मीना की आती है.


ree

संध्या-आरती दर्शन के उपरांत श्रीकंठ के श्रृंगार बड़े कर छेड़ान के (छोटे) श्रृंगार धराये जाते हैं. श्रीमस्तक पर लूम-तुर्रा रूपहरी धराये जाते हैं.

 
 
 

Comments


© 2020 by Pushti Saaj Shringar.

bottom of page